ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के भाषण पर कैसा रहा पाकिस्तान का रिएक्शन?

पढ़िए- पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कैसे बौखलाई पाकिस्तानी मीडिया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान में कुछ पॉजिटिव असर भी देखा जा रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वे आतंकी संगठनों और उन्हें फंड मुहैया कराने वालों के अकाउंट फ्रीज कर दें.

न्यूज वेबसाइट द न्यूज के मुताबिक, SBP को यह आदेश नेशनल काउंटर टेरेरिज्म अथॉरिटी (NACTA) की तरफ से मिला है. इसमें SBP को एंटी-टेरेरिज्म एक्ट (ATA) 1997 की चौथी सूची में शामिल 2000 अकाउंट फ्रीज करने की बात कही गई है.

...और ये रहा पाकिस्तान की मीडिया का रिएक्शन

कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद केरल के कोझिकोड में दिए गए पीएम मोदी के भाषण को पाकिस्तानी मीडिया ने धमकी भरा बताया है. पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी के भाषण को किस तरह पेश किया है. आप भी देखिए-

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने अपनी वेबसाइट पर ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दी धमकी’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की है. इस खबर में जियो ने लिखा है कि शनिवार को दिए गए भाषण में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग-थलग कर देने की धमकी दी है.

पाकिस्तानी न्यूज पेपर द न्यूज ने भी पीएम मोदी के भाषण को धमकी भरा बताया है. द न्यूज ने लिखा है, “उरी अटैक के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय पीएम ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर देने की धमकी दी है.”

इसी के साथ ही द न्यूज ने भारतीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि भारत पाकिस्तान से हजार साल लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान के दुनिया न्यूज टीवी चैनल ने भी भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण को धमकी भरा बताया है. दुनिया न्यूज ने लिखा है कि उरी अटैक से बौखलाए पीएम मोदी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की धमकी दी.

पाकिस्तान के ज्यादातर मीडिया संस्थानों ने पीएम मोदी के भाषण के वही अंश प्रकाशित-प्रसारित किए हैं जिनमें वह पाकिस्तान के हुक्मरानों से सवाल करते नजर आ रहे हैं..

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×