पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने एलओसी पर एक भारतीय मानवरहित विमान ( ड्रोन) को मार गिराया है.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट में ये दावा किया. उनके मुताबिक रखचकरी सेक्टर में आगाही पोस्ट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने ड्रोन को गिराया गया है.
असीम बाजवा के मुताबिक, भारतीय ड्रोन हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए पाक के क्षेत्र में 60 मीटर अंदर चला आया था.
पिछले साल जुलाई में पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय ड्रोन को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के भीम्बर में एलओसी पर मार गिराया गया था. यह ड्रोन भी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस गया था.असीम बाजवा, प्रमुख, इंटर सर्विसेज रिलेशंस, पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि उसकी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी को खदेड़ दिया, जो उसके समुद्री क्षेत्र के करीब पहुंच गई थी. हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया था.
इसके पहले बुधवार को पाकिस्तान ने कहा था कि उसकी सेना ने 11 भारतीय सैनिकों को मार डाला है. उसने कहा था कि यह कार्रवाई इस सप्ताह मारे गए उसके सात सैनिकों के बदले के रूप में की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)