ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने कहा- हाफिज सईद का नहीं चल रहा गुजारा, UN ने दी राहत

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद के बैंक खाते किए गए थे ब्लॉक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से राहत मिली है. पाकिस्तान की अपील पर उसे अपने खाते से पैसे निकालने की इजाजत दी गई है. पाकिस्तान ने यूएन में गुहार लगाते हुए कहा था कि हाफिज सईद को रोजमर्रा के खर्चों के लिए अपने बैंक खातों से पैसे निकालने की इजाजत दी जाए. जिसके बाद यूएन ने पाकिस्तान की अर्जी को मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाने के पड़ रहे लाले

आतंकी हाफिज सईद के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद उसके खाने के लाले पड़ रहे हैं. इसके बाद मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे. हाफिज के सभी संगठनों के फंड और बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए. इसके अलावा उसकी विदेश यात्राओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. जिसके बाद वो अपने खाते से एक भी पैसा नहीं निकाल पा रहा था.

पाकिस्तान की तरफ से यूएनएससी में दाखिल अर्जी में कहा गया था कि हाफिज सईद पर उसके परिवार की जिम्मेदारी है. वो अपने परिवार में शामिल कुल 4 सदस्यों का सभी तरह का खर्चा उठाता है. एक गार्जियन होने के नाते उसे अपने परिवार के लिए खाने-पीने की चीजें और कपड़े खरीदने होते हैं.

दुनिया को दिखाने के लिए की थी कार्रवाई

पाकिस्तान ने हाफिज सईद को टेरर फंडिंग और इससे जुड़े कई मामलों को लेकर कुछ ही महीनों पहले गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया. लेकिन पिछले महीने खबर सामने आई कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को रिहा कर दिया है. बताया जा रहा है कि अभी तक हाफिज पाकिस्तान में खुली हवा में सांस ले रहा है. पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए उस पर कार्रवाई की बात कही थी. अब एक बार फिर यूएन में बैंक खातों को लेकर की गई उसकी सिफारिश यही साबित करती है कि पाकिस्तान आतंकियों के पक्ष में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×