ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीमा के पास देखे गए पाक के F-16, भारतीय विमानों ने खदेड़ा

ये घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है जब पंजाब खेमकरण सेक्टर में इन विमानों को भारतीय सीमा में डिटेक्ट किया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सीमा के पास पाकिस्तान के 4, एफ-16 फाइटर प्लेन देखे गए. खबरों के मुताबिक, ये घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है जब पंजाब खेमकरण सेक्टर में इन विमानों को भारतीय सीमा में डिटेक्ट किया गया. एक ड्रोन भी इन विमानों के साथ डिटेक्ट किया गया. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये विमान किस इरादे से भारतीय सीमा के पास उड़ान भर रहे थे. राडार के इन विमानों का पता लगाते ही, भारतीय वायुसेना ने अपने सुखोई सु-30 और मिराज-2000 जेट इन्हें खदेड़ने के लिए भेज दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुस आए थे. ये एयर स्ट्राइक 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के बाद अंजाम दी गई थी. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था. 

भारत की सीमा में घुसे 1 पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को वायुसेना के मिग-27 विमान ने मार गिराया था. लेकिन मिग विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया था. इस विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी आर्मी ने हिरासत में ले लिया था. बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 फरवरी को अभिनंदन की रिहाई का ऐलान कर दिया था.

ये घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है जब पंजाब खेमकरण सेक्टर में इन विमानों को भारतीय सीमा में डिटेक्ट किया गया.
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी आर्मी ने हिरासत में ले लिया था
(फोटो: द क्विंट)
1 मार्च को अभिनंदन की रिहाई के लिए लोग वाघा बॉर्डर पर जुटने लगे थे. उन्हें रिसीव करने उनके माता-पिता भी आए थे. वे लोग जब चेन्नई से दिल्ली आ रहे थे तो प्लेन में यात्रियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं थी.

पाकिस्तान ने देर रात विंग कमांडर को रिहा किया था. उनके देश वापस आने के बाद पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में अभिनंदन को पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करते रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो पर देश में खूब बवाल हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×