ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ नरवणे की पाकिस्तान को चेतावनी- आतंक पर देंगे करारा जवाब

आर्मी चीफ ने पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन पर दी चेतावनी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ जहां दुनियाभर के देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं, वहीं पाकिस्तान जैसे देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों की घुसपैठ जारी है. जिसके बाद अब आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जवाबी कार्रवाई को रोका नहीं जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ ने पाकिस्तान की तरफ जारी आतंकवाद की घटनाओं और सीजफायर उल्लंघन को लेकर कहा कि जब तक ये सब जारी रहेगा, भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि सीमा पर बढ़ती घटनाओं को देखकर यही लगता है कि पाकिस्तान कोरोना से लड़ाई लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखता है. आर्मी चीफ ने कहा,

“एलओसी पर हो रही लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुए यही लगता है कि ये एक वैश्विक जोखिम है. पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ के अपने एजेंडे पर चल रहा है.”
जनरल एमएम नरवणे, आर्मी चीफ

हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए जवानों को लेकर आर्मी चीफ ने कहा, "मैं सभी जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं." उन्होंने कहा कि कर्नल आशुतोष ने टीम को लीड किया और ये सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन के दौरान कम नुकसान हो. भारत को शहीद हुए सुरक्षाबलों पर गर्व है. जिन्होंने लोगों को बचाने के लिए अपने बलिदान दिया.

उन्होंने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर के निर्दोष नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी आतंक फैलाने का काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×