ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के करतारपुर वीडियो सॉन्ग में दिखा भिंडरावाले का पोस्टर

खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले और उसके साथियों का पोस्टर

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर साहिब के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए पाकिस्तान की तरफ से एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है. जो खासतौर पर करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया है. लेकिन अब ये वीडियो विवादों में है, क्योंकि वीडियो में एक जगह खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले का पोस्टर नजर आ रहा है.

पाकिस्तान की तरफ से जारी इस वीडियो में भिंडरावाले के अलावा मेजर जनरल शाबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा भी पोस्टर में नजर आ रहे हैं. ये वही तीनों खालिस्तानी आतंकी हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर में मार गिराया था. इन्हें खत्म करने के लिए 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था.

वीडियो में इमरान का संदेश

करतारपुर साहिब को लेकर जारी इस वीडियो में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी दिख रहे हैं, जो लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इमरान खान कह रहे हैं कि "मुसलमान मदीना से चार किलोमीटर दूर एक बॉर्डर पर खड़े हैं और मदीना जा नहीं सकते, लेकिन उनको मदीना जाने का मौका मिल जाए, जो उनको खुशी मिलेगी मैं आज वो खुशी आपकी शक्लों पर देख रहा हूं."

पाकिस्तान सरकार ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत से वहां पहुंचे लोग तमाम व्यवस्था के लिए सरकार की तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए करतारपुर तैयार है. इमरान ने इस मामले पर 3 नवंबर को कई ट्वीट किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरी नहीं पासपोर्ट

पाकिस्तान ने करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट की शर्त नहीं रखी है. यहां जाने के लिए केवल एक पहचान पत्र की जरूरत होगी. इसके लिए इमरान खान ने ट्वीट कर घोषणा करते हुए कहा था कि भारत से करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती तथा उद्घाटन समारोह के दिन उनसे कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×