ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान नेवी का दावा, हमारी सीमा में घुसी भारतीय सबमरीन

पाकिस्तानी नेवी का दावा, सीमा लांघने की कोशिश कर रही भारतीय सबमरीन को रोका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद अब पाक में छोटी सी हरकत होने पर भी भारत का नाम लिया जा रहा है. सोमवार को जहां पाकिस्तानी मीडिया में खबर फैली थी कि भारत ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक कर दी है. वहीं अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि इंडियन नेवी की तरफ से पाक सीमा में घुसने की कोशिश की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी नेवी ने किया दावा

पाकिस्तान के अखबारों में भारतीय नेवी की घुसपैठ की खबरें चल रही हैं. पाकिस्तान के अखबरा डॉन में छपी खबर के मुताबिक पाक नेवी की तरफ से यह जानकारी मिली है कि भारत की सबमरीन (पनडुब्बी) ने पाकिस्तान की सीमा में घुसने की कोशिश की है. पाकिस्तानी नेवी ने दावा किया है कि उसने सीमा के अंदर घुस रही भारतीय सबमरीन को रोक दिया.

भारतीय सबमरीन का वीडियो भी किया गया जारी

पाकिस्तानी नेवी की तरफ से दी गई इस जानकारी में एक वीडियो और एक फोटो भी शेयर की जा रही है. जिसमें एक सबमरीन नजर आ रही है. जिसका ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है. फोटो में दावा किया जा रहा है कि यही वो भारतीय सबमरीन है जिसने समुद्री सीमा पार करने की कोशिश की थी.

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने जारी किया ये वीडियो

सोमवार को राजस्थान बॉर्डर के नजदीक एक पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन देखा गया. जिसके बाद इसे खत्म करने के लिए सुखोई ने उड़ान भरी. सुखोई ने चंद पलों में ही एयर टू एयर मिसाइल दागकर इस ड्रोन को उड़ा दिया. यह ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में ही जाकर गिरा. जिसके बाद मिसाइल के टुकड़ों की फोटो वायरल हुई और इसे एयर स्ट्राइक बताया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौसेना प्रमुख बोले, समुद्री मार्ग से फैल सकता है आतंक

भारतीय नौसेना प्रमुख ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे इनपुट हैं, कि आतंकियों को समुद्री रास्ते से आतंक फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा आतंकी कई तरीके से बड़ी घटना को अंजाम देने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी को अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तानी सीमा को सील कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×