ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मशाला में मैच खेलने को तैयार नहीं पाकिस्तान

पाकिस्तान मोहाली या कोलकाता में मैच खेलना चाहता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीत धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले मुकाबले पर अभी तक संकट बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि टीम की भारत रवानगी पर गृह मंत्रालय गुरुवार को फैसला करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान भारत में मौजूद सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल की जानकारी का अध्ययन करने के बाद हमें भविष्य की योजनाओं और टीम की रवानगी के बारे में जानकारी देंगे.’’

पाक टीम को कल पहुंचना था दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार दोपहर लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि उन्हें अभी इस योजना को स्थगित रखने को कहा गया है.

मोहाली या कोलकाता में हो मैच- पाक

बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की है कि शहरयार ने गृह मंत्रालय के साथ चर्चा करने के बाद भारत में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचना दी है. इस सूचना के अनुसार पाक सरकार ने टीम को धर्मशाला में न खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ‘‘पीसीबी ने बीसीसीआई और आईसीसी से भारत के साथ 19 मार्च को होने वाले मैच को धर्मशाला से बदलकर कोलकाता या मोहाली में कराने को कहा है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×