आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर आवाज उठा रहा है. अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर से जब कर्फ्यू हटाया जाएगा तो यहां नरसंहार हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे इमरान खान ने ह्यूमन राइट्स वॉच प्रमुख केनेथ रोथ के साथ कश्मीर मसले पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने ये बड़ा बयान दिया.
इमरान बोले, हजारों कश्मीरी हैं कैद
इमरान खान ने अपने इस इंटरव्यू में ह्यूमन राइट्स वॉच को बताया कि कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने लगभग 15 हजार कश्मीरी युवाओं को कैद कर रखा है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने कहा,
“भारत अपने कब्जे वाले कश्मीर की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश कर रहा है, जिससे क्षेत्र में अभूतपूर्व मानवीय संकट का खतरा पैदा हो गया है.”
कश्मीर पर रखी जाए निगरानी
इमरान खान ने कश्मीर राग अलापते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वहां मौजूद हालात पर निगरानी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठनों को भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति की निगरानी करने के लिए विदेशी पर्यवेक्षकों को प्रदेश में प्रवेश की इजाजत देने के लिए दवाब बनाना चाहिए. इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में भारत की 'दमनकारी और अवैध' कार्रवाई ना सिर्फ क्षेत्र बल्कि समूचे मुस्लिम समुदाय के लिए भी प्रतिघात है.
इमरान ने जोर देकर कहा, "दुनिया को एहसास नहीं है कि हम एक बड़ी तबाही की ओर बढ़ रहे हैं." उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर में सातवें हफ्ते भी प्रतिबंध लागू होने के कारण वे संयुक्त राष्ट्र से मदद की अपील करेंगे. उन्होंने कहा, उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि यह बहुत गलत हो सकता है.
ट्रंप से मांगी थी मदद
इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के दौरान भी कश्मीर पर बात की थी. उन्होंने ट्रंप से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और मध्यस्थता की बात कही. हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि जब तक भारत नहीं चाहेगा वो इस मामले में शामिल नहीं होंगे. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान दिया था कि इमरान खान और पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं. दोनों देश एक परमाणु ताकत हैं. इसीलिए जल्द से जल्द उन्हें इस तनाव को खत्म करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)