ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाधव ने दायर की दया याचिका, एक और कथित कबूलनामे का वीडियो जारी

वीडियो में जाधव, कथित तौर पर जासूसी और आतंकी गतिविधियों को फैलाने की बात कबूलते नजर आ रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान का दावा है कि जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव ने दया याचिका दायर की है.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक जाधव ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा के समक्ष ये याचिका दायर की है, साथ ही जासूसी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात भी कबूली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पाकिस्तान में जाधव की मर्सी पिटिशन एक बार पहले भी खारिज की जा चुकी है. ISPR ने अपने दावे की पुष्टि करने के लिए जाधव के कथित कबूलनामे का एक और वीडियो जारी किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

यहां देखे पूरा वीडियो:

इस वीडियो में जाधव कथित तौर पर जासूसी और आतंकी गतिविधियों को फैलाने की बात कबूलते नजर आ रहे हैं. जाधव अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को स्वीकारते हुए माफी मांगते दिख रहेहैं. पिछले वीडियो की तरह ही इस वीडियों में भी एडिटिंग साफ नजर आ रही है साथ ही वीडियो में कई कट भी देखे जा सकते हैं.

इससे पहले इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जाधव को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगी थी. कोर्ट ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 1 जून को कहा था कि जाधव को तब तक फांसी नहीं दी जाएगी, जब तक दया याचिक दाखिल करने का उसका अधिकार खत्म नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस: ICJ में पहला राउंड भारत ने जीता, अब आगे क्‍या?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×