जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए लगातार पाकिस्तान की तरफ से साजिश हो रही है. पाकिस्तान कश्मीर में अवैध घुसपैठ कराकर आतंकियों को भेजता है, जो कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए कश्मीर में हथियारों की सप्लाई कर रहा है. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ड्रोन से गिराए गए हथियारों को लेने पहुंचे थे.
कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन ने तय जगह पर हथियार ड्रॉप किए. जिसके बाद सुरक्षाबलों को इसकी खबर हुई और उन्होंने मौके से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस इन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि खतरनाक हथियारों के अलावा इन संदिग्ध आतंकियों से लाखों रुपये कैश भी बरामद हुआ है.
इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से अब लगातार ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा,
“पाकिस्तान आतंक को प्रमोट करने के लिए और कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसके लिए वो ड्रोन के जरिए हथियारों को पहुंचाने का काम कर रहा है. इसके अलावा वो लगातार आतंकियों की घुसपैठ भी करवा रहे हैं. ड्रोन से हथियारों की सप्लाई हमारे लिए चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन हम ऐसी कोशिशों को रोक सकते हैं और कई बार हमें सफलता मिली है.”
डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को आतंक फैलाने के लिए सब कुछ मुहैया करवा रहा है. आतंकियों को पाकिस्तान का पूरा समर्थन हासिल है. पाकिस्तान ड्रग्स के कारोबार को आतंकी फंडिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है, जिससे हम सख्ती से निपट रहे हैं. ड्रग्स स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)