ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pak |भारत के साथ स्थायी शांति चाहते हैं, कश्मीर पर युद्ध विकल्प नहीं: शहबाज शरीफ

शरीफ ने कहा, युद्ध किसी भी देश के लिए कश्मीर मुद्दे को हल करने का विकल्प नहीं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि "पाकिस्तान, भारत के साथ स्थायी शांति चाहता है." एक रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ ने कहा कि "दोनों ही देशों के लिए युद्ध, कश्मीर मुद्दे का स्थायी हल नहीं हो सकता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए, शरीफ ने यह भी कहा कि "क्षेत्र में स्थायी शांति, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार होने वाले कश्मीर के समाधान से जुड़ी है."

0

बातचीत के दौरान शरीफ ने कहा कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और अपने लोगों की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा के लिए अपनी सेनाओं पर ज्यादा खर्च करता है.

भारत-पाक के बीच अब तक हुईं 4 जंग

बता दें भारत और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर तीन जंग लड़ चुके हैं. पहली जंग 1947 में कबीलाई युद्ध के रूप में, दूसरी 1965 और तीसरी कारगिल (1999) में हुई थी. इसके अलावा 1971 में बांग्ला युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को निर्णायक शिकस्त दी थी. तब अलग बांग्लादेश अस्तित्व में आया था.

इसके अलावा दोनों देशों के बीच आपसी तनाव लगातार बना रहता है, जो पाकिस्तान के कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के चलते कई बार युद्ध स्तर तक भी पहुंच चुका है. 2001 में संसद पर आतंकी हमले, 2008 में मुंबई हमले के बाद भी सीमा पर ऐसे ही जंग के हालात बने थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×