भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी कमांडो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारा गया. इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें वहां पकड़ लिया गया था.
खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक सूबेदार अहमद खान को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को उस वक्त मार गिराया, जब वह भारत में घुसपैठियों को दाखिल कराने की कोशिशें कर रहा था.
अभिनंदन ने मिग 21 से उड़ा दिया था पाक का F-16
27 फरवरी को जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरों को पाकिस्तान ने जारी किया था, उसमें दाढ़ीवाले सैनिक खान को भारतीय पायलट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट पर हवाई कार्रवाई की थी.
इसके अगले ही दिन पाकिस्तानी बलों ने अभिनंदन को उस वक्त पकड़ा था, जब उनका मिग 21 विमान पाकिस्तानी विमान का पीछा करते समय क्रैश हो गया था.
घुसपैठ कराता था पाकिस्तानी कमांडो
ऐसी जानकारी है कि अहमद खान नौशेरा, सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में घुसपैठ करवाता था.
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करा कर खान और उसके साथी कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने का प्रयास करते थे.
स्वतंत्रता दिवस पर विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से किया गया सम्मानित
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
भारतीय वायुसेना के अभिनंदन ने नियंत्रण रेखा के पास एफ-16 को फरवरी में हवाई लड़ाई में मार गिराया था. इस दौरान उन्हें बंधक बना लिया गया और बाद में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)