ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से नोएडा आकर प्रेमी के लिए रहने लगी महिला, PUBG पर हुई थी दोस्ती

ADCP ने बताया, इस संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है. अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani women) अपने बॉयफ्रेंड से मिलने भारत आ गई और गैर-कानूनी तरीके से उसके साथ रहने लगी. नोएडा पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर (Seema Gulam Haider) और उसके बॉयफ्रेंड सचिन को सोमवार, 3 जुलाई को मथुरा से पकड़ा है. सचिन के प्यार में सीमा पड़ोसी मुल्क से यहां आ गई और सुरक्षा एजेंसियों को कानोंकान खबर तक नहीं हुई.

जब पुलिस को इसका पता चला तो युवक-युवती फरार हो गए. आखिरकार कई दिन की खोजबीन के बाद नोएडा पुलिस ने उन्हें मथुरा से ट्रेस कर लिया है. जांच और सुरक्षा एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG गेम के जरिये हुई थी दोस्ती

ग्रेटर नोएडा पुलिस के ADCP अशोक कुमार ने बताया,

"थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ घूम रही है. उक्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम गठित की गई. लोकल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा उक्त महिला को सोमवार को मथुरा से ट्रेस कर लिया गया है."
ADCP अशोक कुमार

ADCP अशोक कुमार ने आगे बताया कि, "शुरुआती जानकारी में उसका नाम सीमा गुलाम हैदर है, जो पाकिस्तान में कराची की रहने वाली बताई गई है. ये महिला पब्जी गेम के माध्यम से सचिन पुत्र नेत्रपाल निवासी रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा) के संपर्क में आई थी और उसी के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी."

ADCP ने बताया, इस संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है. अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.

काठमांडू के रास्ते कराची से दिल्ली पहुंच गई सीमा 

जानकारी के मुताबिक, सचिन नामक शख्स ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा का रहने वाला है. वो रबूपुरा अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. 2020 में सचिन की PUBG खेलते वक्त सीमा से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए और बातचीत होने लगी. सचिन को सीमा ने बताया कि उसका पति दुबई में नौकरी करता है, लेकिन उसका पति से विवाद चल रहा है. पहली बार सचिन और सीमा की मुलाकात काठमांडू में हुई. उसके बाद सीमा कराची लौट गई और सचिन नोएडा लौट आया. काठमांडू में ही सचिन-सीमा की फिर कई बार मुलाकातें हुईं. इसके बाद सीमा 12 मई को कराची से काठमांडू पहुंची और 13 मई को दिल्ली होते हुए रबूपुरा आई.

0

हिंदू बनकर रहती थी महिला 

यहां पर सचिन ने रबूपुरा कस्बे में किराए का मकान लिया. मकान मालिक को बताया कि उसकी पत्नी तीन-चार दिन बाद आने वाली है. जब सीमा यहां बच्चों संग आई तो वो मकान में रहने लगी. सीमा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार साड़ी पहनती थी, गले में मंगलसूत्र डालती थी. किसी तरह नोएडा पुलिस को इस बात की जानकारी हुई. पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो इसकी भनक लगते ही सीमा और सचिन फरार हो गए थे. जिन्हें अब सोमवार को मथुरा से पकड़ा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×