ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूद अजहर के भाइयों समेत 44 आतंकी हिरासत में, पाक मीडिया का दावा

पाकिस्तानी मीडिया में खबर, जैश के कई बड़े आतंकियों पर हुई कार्रवाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले और इसे अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में जैश के कई बड़े आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया है. इन आतंकियों में सबसे बड़े नाम जैश के सरगना मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल 44 आतंकियों पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कुल 44 आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी आतंकियों में से ज्यादातर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं.

पुलवामा हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर आतंकी संगठन जैश पर कोई ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहा था. इसके बाद पाक की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर लगातार चलाई जा रही है.

पाकिस्तानी मीडिया में आतंकियों को हिरासत में लेने की खबर चल रही है और मसूद अजहर के भाइयों के भी हिरासत में लिए जाने की खबर है, लेकिन अभी तक जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर का कोई जिक्र नहीं किया गया है.

पाकिस्तान पर दबाव का असर

पाकिस्तान पर भारत में हुए पुलवामा हमले के बाद चारों तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था. पाक पर आतंकियों को पालने और आतंकी संगठनों की सुरक्षा के आरोप लग रहे थे. इसके बाद दुनियाभर के बड़े देशों ने दो टूक शब्‍दों में पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस जैसे देशों ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी.

पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया है कि भारत सरकार की तरफ से पुलवामा हमले के बाद दिए गए डोजियर के बाद यह कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि जल्द इन आतंकियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले का जिम्मेदार जैश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की शाम को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया. जिसमें आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को काफिले के बीच में घुसाकर ब्लास्ट कर दिया था. इसमें 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई थी.

इसके ठीक बाद पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत की तरफ से जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×