अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक (PAN Aadhaar Link) नहीं किया है तो 31 मार्च इसके लिए आखिरी तारीख है. इसके बाद आप लिंक नहीं कर पाएंगे और आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा.
लेकिन ज्यादातर लोगों को याद नहीं है कि उन्होंने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर दिया है या नहीं, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसे चेक कर सकते हैं.
आधार पैन से लिंक है या नहीं ऐसे पता लगाएं
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं.
स्टेप 2: "आधार सर्विस" पर क्लिक करें और "आधार लिंकिंग स्टेटस" को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर लिखें और 'Get Status' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपसे PAN Card का नंबर और कैपचा भरने के लिए बोला जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद "Get Linking Status" पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं इस बात की जानकारी आपको स्क्रीन पर मिल जाएगी.
हालांकि अगर आप SMS के जरिए ही ये जानकारी पाना चाहते हैं तो हम आपको उसके भी स्टेप्स बताते हैं
स्टेप 1: एक नए SMS में UIDPAN लिखें और स्पेस देकर अपना आधार नंबर फिर स्पेस देकर अपना PAN नंबर लिखें.
स्टेप 2: अपने SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें.
स्टेप 3: अब जवाब का इंतजार करें, जवाब में आपको मालूम चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं.
अब लिंक करवा रहे हैं तो देनी होगा पेनाल्टी फीस
सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से पहले ही आधार को पैन से लिंक कराने की डेडलाइन रखी थी, लेकिन 1 अप्रैल से 30 जून 2022 तक 500 रुपये फाइन के साथ लिंक कराने की छूट दी थी. इतने समय में भी किसी ने लिंक नहीं करवाया तो उसके लिए 1000 रुपये फाइन के साथ 31 मार्च 2023 तक लिंक करवाने की छूट है, लेकिन आपने इस बार भी लिंक नहीं करवाया है तो आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)