ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहीं आप का PAN कार्ड कैंसिल तो नहीं हो गया है? ऐसे करें चेक...

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख ऐसे पैन कार्ड होल्डर की पहचान की है जिनको एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किए गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपके पास भी एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं? या आप का पैन कार्ड भी कैंसिल हो गया है? क्योंकि केंद्र सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड कैंसल कर दिए हैं. वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को संसद में इस बात की जानकारी दी.

संतोष कुमार ने संसद को बताया कि 27 जुलाई तक ऐसे 11,44,211 पैन कार्ड होल्डर की पहचान की है जिनको एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किए गए थे. इसलिए सरकार ने उन पैन कार्ड को कैंसिल या इनएक्टिव कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संतोष कुमार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई 2017 तक 1,566 फेक पैन कार्ड की भी पहचान की गई है.

ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि कहीं आपका पैन कार्ड भी ब्लॉक या कैंसिल तो नहीं हो गया. तो हम बताते हैं आपको कि कैसे चेक करें अपने पैन का स्टेटस.

एसे करें PAN की वैलिडिटी चेक

सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं. वेबसाइट पर लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखेंगे. इसमें ऑप्शन नंबर 9- नो योर पैन/ टैन/ एओ पर क्लिक करना होगा.

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख ऐसे पैन कार्ड होल्डर की पहचान की है जिनको एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किए गए थे.

क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी. नए विंडो में एक फॉर्म होगा. उस फॉर्म में नाम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा.

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख ऐसे पैन कार्ड होल्डर की पहचान की है जिनको एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किए गए थे.

इन सबको भर कर सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन नंबर आएगा. इस ओटीपी नंबर को वेबसाइट पर सबमिट करने के बाद पैन की वैलिडिटी पता चल जाएगा.

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख ऐसे पैन कार्ड होल्डर की पहचान की है जिनको एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×