ये टैक्स लीक विकी लीक्स से कई गुना बड़ा है और इसमें कई बड़े नाम शुमार हैं. 11 मिलियन डॉक्यूमेंट्स पनामा के एक लॉ फर्म से लीक हुए हैं और इसमें 500 भारतीयों के नामों को इंडियन एक्सप्रेस की टीम ने 8 महीने की इनवेस्टिगेशन के बाद खोज निकाला है.
अमिताभ और ऐश्वर्या का नाम भी पनामा पेपर्स में
लीक डेटा में इस बात का जिक्र है कि अमिताभ बच्चन भी 4 कंपनियों के मालिक थे. सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन को बहामास के चार कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. जानकारी के मुताबिक अमिताभ जिन कंपनियों के डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे उन कंपनियों का ऑफिसियल कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच में था. लेकिन, ये कंपनिया उन जहाजों का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी.
लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम है. ऐश्वर्या को पहले ऐसी ही एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर घोषित कर दिया गया.
पनामा पेपर्स का मतलब क्या है?
- पनामा सेंट्रल अमेरिका का एक ऐसा देश है जिसे टैक्स हैवन कहा जाता है.
- पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का 40 साल का डेटा लीक हो गया है.
- दुनिया के तमाम बड़े लोग इसी फर्म के जरिए शेल कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करते थे.
- रविवार को इंटरनेशनल कंन्सॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने मोसेक फोंसेका फर्म से लीक हुए 11.5 मिलियन दस्तावेजों के आधार पर अपनी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी.
- मोसेक फोंसेका पनामा की एक फर्म है जो शेल कॉरपोरेशन्स को शुरू करने में मदद करती है.
- इस फर्म के 11.5 मिलियन अहम दस्तावेज लीक हो गए.
- इन दस्तावेजों में दुनियाभर की बड़ी बड़ी हस्तियों द्वारा की गई टैक्स चोरी का लेखा जोखा है.
- अमीर कैसे अपना पैसा छुपाते हैं ये इन दस्तावेजों से पता चलता है.
- 40 साल के रिकॉर्ड लीक हुए हैं.
- लीक हुई जानकारी में पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ईमेल, कॉरपोरेट रिकॉर्ड.
- 50 से ज्यादा देशों के 140 नेताओं का नाम इस लीक में.
- 21 टैक्स चोरी करने वाली कंपनियों से इनका नाता.
- कई राष्ट्राध्यक्ष, उनके सहयोगी, मंत्री और निर्वाचित अधिकारियों का नाम भी इस लीक में.
पनामा पेपर्स में भारतीयों के नाम
- डीएलएफ के मालिक केपी सिंह और उनके परिवार के 9 सदस्य
- अपोलो टायर्स और इंडिया बुल्स के प्रमोटर गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी
- दो नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में
- पश्चिम बंगाल के शिशिर बिजोरिया
- लोकसत्ता पार्टी की दिल्ली यूनिट के पूर्व चीफ अनुराग केजरीवाल
क्या कहना है पनामा सरकार का?
पनामा सरकार कोई कानूनी कदम उठाए जाने की स्थिति में हर प्रकार की आवश्यक सहायता या हर प्रकार के अनुरोध में पूरी तरह सहयोग करेगीपनामा सरकार का बयान
मेसी और नवाज शरीफ भी फंसे
लीक दस्तावेजों से पता चला है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीबियों, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ , मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपनी संपत्ति को छिपाने के लिए टैक्स हैवन की मदद ली है.
अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भी नाम इस लीक में है. मेसी और उनके पापा ने पनामा की एक कंपनी मेगा स्टार इंटरप्राइट इंक को खरीदा था और इस कंपनी के जरिए गड़बड़ी की बात कही जा रही है.
इंटरनेशनल कंन्सॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामले कानूनी तौर पर वैध हैं लेकिन इनका जबरदस्त राजनीतिक असर होगा.
पूरी खबर आप इंडियन एक्सप्रेस अखबार के दिए इस लिंक पर पढ़ सकते हैं. क्लिक करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)