ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंचकुला हिंसाः राम रहीम के 53 समर्थकों से हटी ‘देशद्रोह’ की धारा

एसआईटी पेश नहीं कर पाई पर्याप्त सबूत, कोर्ट से डेरा समर्थकों को राहत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंचकुला हिंसा केस की सुनवाई कर रही कोर्ट ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम को झटका दिया है. कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम के 53 समर्थकों पर लगीं देशद्रोह और हत्या के प्रयास की धाराएं हटाने का आदेश दिया है.

बता दें कि बीते साल 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकुला में हिंसा हुई थी. इस मामले की जांच को लेकर पंचकुला पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इन पर देशद्रोह समेत कई धाराएं लगाई गईं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीप्रीत को नहीं मिली राहत

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और देशद्रोह की धाराएं लगाई हैं. लेकिन सबूतों से यह साबित नहीं होता कि किसी पुलिसकर्मी या किसी और को जान का खतरा था. कोर्ट ने कहा कि इन आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

हालांकि कोर्ट ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां, आदित्य इंसां और दूसरे आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक साजिश के मामले जारी रहेंगे.

0

सबूत पेश नहीं कर पाई पुलिस

बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि पुलिस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग या ऐसे तथ्य पेश नहीं कर पाई, जिससे आरोपियों पर देशद्रोह का आरोप साबित हो सके. बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ अब पंचकुला की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की ट्रायल कोर्ट में सुनवाई होगी.

बता दें कि बीते साल 25 अगस्त के दिन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 34 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के दौरान गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने करीब 400 करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×