ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pandora Papers: 300 से अधिक भारतीयों ने विदेशों में छुपाए पैसे-रिपोर्ट

Pandora Papers: पनामा पेपर्स के खुलासे के बाद अब पेंडोरा पेपर्स ने फैलाई सनसनी, 117 देशों में महीनों हुई जांच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पनामा पेपर्स के खुलासे के बाद अब पेंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) ने सनसनी फैला दी है. लीक हुए 12 मिलियन डॉक्यूमेंट की जांच के बाद सामने आये पेंडोरा पेपर्स के अनुसार दुनिया के कई अमीर और शक्तिशाली लोगों सरकारों की नजर से अपनी संपत्ति को छुपाने और टैक्स से बचने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा ले रहें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 अक्टूबर को जारी पेंडोरा पेपर्स में 300 से अधिक भारतीय नाम हैं जिसमें से 60 प्रमुख व्यक्तियों और बड़ी भारतीय कंपनियों के दूसरें देशों में मौजूद या "ऑफशोर अकाउंट्स" की जांच की गयी है.

पेंडोरा पेपर्स के खुलासे में भारत की तरफ से “इंडियन एक्सप्रेस” जांच में शामिल रहा.

पेंडोरा पेपर्स पर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कॉरपोरेट डिफॉल्टरों से लेकर टॉप बिजनेसमैन तक, CBI-ED के केस में शामिल आरोपियों से लेकर मशहूर हस्तियों तक- जांच से पता चलता है कि इन्होंने अपनी सम्पतियों को सरकार से छिपाने के लिए दूसरे देशों में अपने पैसे भेजे हैं.

क्या है पेंडोरा पेपर्स ?

लगभग 12 मिलियन लीक्ड डॉक्टुमेंट्स की जांच पर आधारित पेंडोरा पेपर्स यह खुलासा करता है कि कैसे दुनिया के कई अमीर और शक्तिशाली लोग संपत्ति छिपा रहे हैं.

यह लीक्ड डेटा वाशिंगटन डीसी स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) द्वारा प्राप्त किया गया था. उसने अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक जांच पर 140 से अधिक मीडिया संगठनों के साथ काम किया.

117 देशों में 600 से अधिक पत्रकारों ने इन डॉक्टुमेंट्स की महीनों तक जांच की और अब आने वाले सप्ताहों में इसका खुलासा करेंगे. भारत की तरफ से पेंडोरा पेपर्स खुलासे में “इंडियन एक्सप्रेस” लिया है.

पेंडोरा पेपर्स खुलासे में इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने 14 सोर्स से डॉक्यूमेंट प्राप्त किये गए हैं और पूरे डॉक्यूमेंट का साइज लगभग 2.94 TB है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×