ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती-अखिलेश की चुनावी रैली में सांड का आतंक, दो जख्मी

अखिलेश ने कहा- ‘सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड घुसने से नहीं रोक पा रही, किसानों का क्या हाल होगा’

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव से समर्थन में गठबंधन की रैली थी. लेकिन इस रैली में गठबंधन के नेताओं से पहुंचने से पहले उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक आवारा सांड सभास्थल पर पहुंच गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवारा सांड सभास्थल पर पहुंचा, तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की. इसी दौरान गठबंधन के नेताओं का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने लगा, जिससे सांड भड़क गया और उसने सभास्थल पर दौड़ लगा दी. आवार सांड ने जो भी सामने आया उसे घायल कर दिया. पुलिस के जवानों को सांड को सभास्थल से दूर भगाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, सांड को भगाने में एक सफाई कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड घुसने से नहीं रोक पा रही, किसानों का क्या हाल होगा’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तस्वीर शेयर करते हुए सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश ने रैली में भी इस घटना का जिक्र किया. अखिलेश ने कहा, 'कुछ देर पहले रैली स्थल पर सांड घुस आया था. इसलिए यहां अशांति फैल गई थी. मैंने डीजीपी साहब को फोन किया...मैंने कहा कि हमारी रैली को कोई खराब करने आया है, पर वह नहीं समझ पाए. फिर हमने बताया कि सभा में सांड घुस आया है.’

0

सोशल मीडिया पर हो रही सांड के आतंक की चर्चा

बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में हेलीपैड पर सांड घुस गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×