ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कहां गया हुकूमत का जमीर?', लोकसभा में ओवैसी ने मणिपुर और हरियाणा पर सरकार को घेरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में गुरुवार, 10 अगस्त को भी विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा में आज शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. लोकसभा को संबोधित करते हुए, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रेन में RPF कांस्टेबल द्वारा गोलीबारी, नूंह हिंसा के बाद मुस्लिम घरों को ध्वस्त करने और बिलकिस बानो मामले सहित कई घटनाओं पर सरकार से सवाल उठाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कहां गया हुकूमत का जमीर?"

लोकसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवेसी ने बोलते हुए कहा कि ट्रेन में एक वर्दीपोश दहशतगर्द ने अपने सीनियर का कत्ल करने बाद नाम पूछकर और चेहरे पर दाड़ी देखकर उनका कत्ल कर दिया और इसके बाद उसने कहा कि अगर देश में रहना है तो मोदी को वोट देना पड़ेगा.

मैं हुकूमत से जानना चाहूंगा कि क्या ये एक्स्ट्रीमिज्म की मिशाल नहीं है? मैं प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं कि कहां गया हुकूमत का जमीर? नूंह में इसलिए घरों को गिरा दिया गया कि वो मुसलमान थे.
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सांंसद

उन्होंने आगे कहा कि इस मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा कर दिया गया है. ये इनका नौ साल का कारनामा है. मणिपुर में क्या हो रहा है. आप मणिपुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री को इसलिए नहीं हटाया जा रहा क्योंकि वो को-ऑपरेट कर रहा है.

हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों की ओर मुखातिब होते हुए असदुद्दीन ओवेसी ने उर्दू शायर इरतिज़ा निशात का ये शेर भी पढ़ा...

कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है

कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते

कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- 'भारत छोड़ो' अगर इन्हें पता चल जाए कि 'भारत छोड़ो' का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे (अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे. आप (केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा. मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी

निर्मला सीतारमण ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा में भाग लिया और आर्थिक मोर्चे पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

"2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था. भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया. आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है. केवल 9 वर्षों में हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास हुआ. आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं."
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अपने भविष्य के विकास के बारे में आशावादी और सकारात्मक होने की एक दुर्लभ स्थिति में है.

I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यहां के मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली आए. उन्होंने आकर कहा कि इनमें कुछ खास नहीं है और हम निराश हैं. ये I.N.D.I.A. गठबंधन की लड़ाई का एक उदाहरण है.

"UPA ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था. आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदल दिया गया है."
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं. बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. बैंकों में फेलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं.

'प्रधानमंत्री परमात्मा हैं क्या?'

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. मणिपुर मुद्दे पर सदन में पीएम मोदी के बयान को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से क्या होने वाला है, क्या वो परमात्मा हैं? वो कोई भगवान नही हैं."
0

राज्यसभा में तीन विधेयकों पर हो सकती है चर्चा

  • मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की नियुक्ति शर्तें और कार्यकाल) विधेयक (Chief Election Commissioner and other Election Commissioners (Appointment Conditions of Service and Term of Office) Bill, 2023)

  • फार्मेसी (संशोधन) विधेयक (Pharmacy (Amendment) Bill, 2023)

  • निरसन एवं संशोधन विधेयक (Repealing and Amending Bill, 2023)

पीएम की सीनियर नेताओं के साथ बैठक

संसद की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ बैठक की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×