ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

NRC मुद्दे पर राजनाथ सिंह बोले, देश में बनाया जा रहा डर का माहौल

एनआरसी को लेकर बुधवार को भी राज्यसभा हंगामा हुआ.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

NRC मुद्दे पर देश में बनाया जा रहा डर का माहौलः राजनाथ सिंह

एनआरसी मुद्दे पर जारी संंग्राम के बीच राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, असम में एनआरसी की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है. मैं साफ करना चाहता हूं कि यह ड्राफ्ट है, यह फाइनल एनआरसी नहीं है. हर किसी को अपील करने का मौका मिलेगा. यह स्पष्ट प्रक्रिया है. गैर जरूरी आरोप दुखद हैं.

“मैं दोबारा कहना चाहूंगा, किसी के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी. देश में डर का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, जो निंदनीय है.”
11:19 AM , 03 Aug

लोकसभा में टीएमसी सांसदों का हंगामा

गुरुवार को टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल पूरी रात सिलचर एयरपोर्ट पर रुका रहा. शुक्रवार सुबह सभी कोलकाता के लिए वापस रवाना हुए. ये मुद्दा आज लोकसभा में छाया रहा और टीएमसी सांसदों ने संसद में हंगामा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:11 AM , 03 Aug

रातभर एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वापस लौटा TMC शिष्टमंडल

असम के सिलचर हवाईअड्डे पर रात भर रोके जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के छह सदस्य शुक्रवार सुबह लौट गये, जबकि अन्य दो सदस्य दिन में लौटेंगे.

गुरुवार दोपहर सिलचर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद इन लोगों को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर देश में 'सुपर इमरजेंसी' लगाने का आरोप लगाया है.

11:10 AM , 03 Aug

TMC का कार्यस्थगन प्रस्ताव

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सिलचर एयरपोर्ट पर उनके नेताओं को हिरासत में लिए जाने के मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

11:08 AM , 03 Aug

NRC मुद्दे पर TMC कर सकती है संसद में हंगामा

एनआरसी मुद्दे पर टीएमसी सासंद लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर सकते हैं. असम के सिलचर हवाईअड्डे पर टीएमसी सांसदों को रोका गया था. इस मुद्दे पर टीएमसी काफी नाराज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 Aug 2018, 2:08 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×