ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अराजकता पैदा करना"- संसद घटना के 'मास्टरमाइंड' ​ललित झा के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

Lalit Jha ने सुरक्षा उल्लंघन के पीछे "बेरोजगारी" को मकसद बताया लेकिन पुलिस को संभावित विदेशी फंडिंग के कारण बड़ी साजिश का शक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को अदालत में बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन (Parliament Security Breach) का कथित मुख्य आरोपी ललित झा (Lalit Jha) और उसके बाकी साथी आरोपी सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर करने के लिए देश में "अराजकता" पैदा करना चाहते थे. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस इस पूरी घटना को रिक्रिएट करने के लिए संसदीय मंजूरी मांगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ललित झा संसद वाली घटना के बाद राजस्थान गया था

दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस अदालत को बताया कि ललित झा ने स्वीकार किया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की योजना बनाने के लिए उसने मामले के अन्य आरोपियों से कई बार मुलाकात की थी. बिहार के रहने वाला झा कोलकाता में शिक्षक के रूप में काम करता है और उसे शुक्रवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ललित झा से यह भी पूछताछ की जाएगी कि क्या आरोपी का किसी दुश्मन देश या आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है या नहीं. सुरक्षा उल्लंघन के तुरंत बाद वह राजस्थान भागा था. पुलिस के अनुसार, झा ने अपना फोन फेंक दिया था और उल्लंघन में शामिल अन्य लोगों के फोन जला दिए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, "घटना के बाद वह राजस्थान भाग गया जहां वह दो दिनों तक रहा और कल रात दिल्ली लौट आया." सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद झा राजस्थान के नागौर भाग गया था. उसने बताया कि उसके चचेरे भाई - कैलाश और महेश कुमावत ने वहां उसके रहने की व्यवस्था की थी. हालांकि अभी दोनों भाइयों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

पुलिस को बड़ी साजिश का संदेह

पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "हम सदन के अंदर और संसद भवन के बाहर घटना को फिर से बनाने की अनुमति लेने के लिए संसद से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं. ललित झा, गुरुवार को गिरफ्तार हुए ललित झा ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपना फोन दिल्ली-जयपुर सीमा के पास फेंक दिया था और अन्य आरोपियों के फोन खत्म कर दिए था."

ललित झा ने सुरक्षा उल्लंघन के पीछे "बेरोजगारी" को मकसद बताया है, हालांकि, पुलिस को संभावित विदेशी फंडिंग के कारण एक बड़ी साजिश का संदेह है.

पुलिस उस फुटवियर डिजाइनर की भी तलाश कर रही है जिसने संसद भवन के अंदर आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए धुएं के डिब्बे को छिपाने वाले जूते तैयार किए थे.

संसद के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, जबकि जांच में सुराग के लिए घटनास्थल के आसपास के मोबाइल फोन डेटा को भी जमा किया जा रहा है. पुलिस को यह भी संदेह है कि अगर मुख्य योजना फेल होती तो इसकी जगह 'प्लान बी' भी बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूते में कैसे छिपाया था कलर स्प्रे?

"झा ने खुलासा किया कि वे देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें. झा ने बड़ी साजिश के तहत उन्हें छिपाने और सबूत नष्ट करने के लिए (अन्य आरोपियों के) फोन ले लिए थे.

पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया, ''जयपुर से दिल्ली जाते समय उसने अपना फोन फेंक दिया था."

एफआईआर से सुनियोजित ऑपरेशन का पता चलता है:

सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने लोकसभा कक्ष में कस्टम-निर्मित जूतों में छिपाकर कैनिस्टर की तस्करी की. ये जूते विशेष रूप से तैयार किए गए थे, इन जूतों में मोटे रबर के तलवों के नीचे जगह बनाई गई थी, जहां कुछ छिपाया जा सकता है. दोनों ने पर्चे भी ले रखे थे जिनमें राष्ट्रीय ध्वज की पृष्ठभूमि में मुट्ठी की तस्वीर थी और मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर नारे लगाए गए थे. इसके साथ ही, अमोल शिंदे और नीलम देवी ने "तानाशाही नहीं चलेगी" चिल्लाते हुए इमारत के बाहर कैनिस्टर से कलर स्प्रे किया. इन चारों पर कड़े आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आरोप दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×