Parliament Security Breach: गृह मंत्रालय ने संसद में बुधवार, 13 दिसंबर को हुए सुरक्षा उल्लंघन को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ प्रमुख को इस जांच की कमान सौंपी गई है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
संसद में आज क्या हुआ?
जब शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चल रही थी तब दर्शक दीर्घा से बैठे 2 युवक सदन के वेल में कूद गये थे. वहां मौजूद सांसदों के अनुसार आरोपियों ने कलर स्मोक का इस्तेमाल किया और नारेबाजी भी की. दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया गया और पुलिस अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए.
वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर भी 2 आरोपी (एक युवक और एक महिला) ने कलर स्मोक का इस्तेमाल कर जमकर नारेबाजी की.
गैरतलब है कि संसद की सुरक्षा में यह सेंध 2001 के भयावह संसद हमले की 22वीं बरसी पर लगी. सत्र की शुरुआत में नेताओं ने हमले में जान गंवाने वाले मारे गए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा था.
4 गिरफ्तार, 2 हिरासत में और एक फरार
सूत्रों ने द क्विंट को बताया कि पुलिस ने अब तक ऑपरेशन में शामिल सात आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है.
इनमें से जो दो आरोपी दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदे थे उनका नाम - सागर शर्मा और मनोरंजन डी है. जबकि अमोल शिंदे और नीलम ने संसद के बाहर नारे लगाए और कलर स्मोक छोड़ा. तीन अन्य आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले ललित झा, हिसार के विक्की शर्मा और उसकी पत्नी के रूप में की गई है.
दिल्ली पुलिस ने विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. इन आरोपियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)