ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19 के कारण रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी ट्रेन बंद

देशभर में कोरोनावायरस का कहर 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी ट्रेन को कैंसल करने का ऐलान किया है. इनमें भारतीय रेलवे और कोंकण रेलवे की ट्रेन शामिल हैं. रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. इनमें प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सबअर्बन, लोकल और कोलकाता मेट्रो ट्रेन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए बहुत कम चलाई जा रही हैं. लेकिन 22 के बाद 31 तक ये भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी.

जिन ट्रेनों की शुरुआत 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले हो चुकी है, उन्हें नहीं रोका जाएगा. रेलवे के मुताबिक मालगाड़ी को नहीं रोका जाएगा. यात्रियों को बुक हो चुके टिकट का रिफंड 21 जून तक किया जाएगा. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान और पंजाब में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू है.

जनता कर्फ्यू को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा है कि 'जनता कर्फ्यू' के दौरान जो लोग बिना किसी वजह के बाहर निकलेंगे और समूह में जुटेंगे, उनके खिलाफ केस दर्ज होगा.

-आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई. यहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे.

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप

कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही है. वहां 2 लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमति हैं. कर्फ्यू के दौरान यहां की सड़कें सुनसान दिखीं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस के 341 कन्फर्म केस सामने आए हैं. पूरे देश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×