ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब घर बैठे बनेगा पासपोर्ट, आया नया ‘Passport Seva’ ऐप

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि अब आफ घर बैठे मोबाइल के जरिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दावा किया है कि नया पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी होगी. अब आपको सिर्फ मोबाइल उठाकर एक ऐप डाउनलोड करना है, थोड़ी बहुत जरूरी जानकारियां देनी हैं और घर बैठे आपको अपना पासपोर्ट मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर 'पासपोर्ट सेवा' ऐप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आप इसके जरिये पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सुषमा ने बताया कि देश के किसी भी भाग से पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

ऐप पर दिए गए पते का होगा वेरिफिकेशन

विदेश मंत्री के मुताबिक पुलिस उसी पते का वैरीफिकेशन करेगी जो ऐप पर दिया जाएगा. वेरीफ‍िकेशन सफल होने के बाद पासपोर्ट भी आपके इसी एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी कि पासपोर्ट बनाने के लिए मैरेज सर्टिफ‍िकेट देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि तलाकशुदा महिलाओं को अपने पूर्व पति का नाम देना भी जरूरी नहीं है.

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर पर पहुंच सकते हैं. यहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप पासपोर्ट से जुड़े कई और काम भी कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×