ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव का गुस्सा ठंडा, पतंजलि का फूड पार्क नहीं जाएगा UP से बाहर 

योगी आदित्यनाथ ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बात कर सहयोग का भरोसा जताया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रेटर नोएडा के फूड पार्क को लेकर पतंजलि और बाबा रामदेव का गुस्सा ठंडा हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बात कर सहयोग का भरोसा जताया है. साथ ही हर तरह की तकनीकी समस्या को दूर करने की बात कही है. पतंजलि के तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम योगी से बातचीत के बाद अब यूपी से मेगा फूड पार्क को प्रोजेक्ट को शिफ्ट नहीं किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रस्तावित ये प्रोजेक्ट करीब 6 हजार करोड़ रुपये का है. पतंजलि का दावा है कि ये प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद हर साल 25,000 करोड़ रुपये के सामान का उत्पादन करेगा और 10 हजार नौकरियां पैदा होंगी. मंगलवार को पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि मेगा फूड पार्क को दी गई जमीन का आवंटन योगी सरकार ने रद्द कर दिया है.

बालकृष्ण ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फूड पार्क को यूपी से बाहर शिफ्ट करने की बात कही थी. इस दौरान बालकृष्ण ने योगी सरकार को उदासीन बताते हुए प्रोजेक्ट को लटकाने का गंभीर आरोप भी लगाया.

पतंजलि के एक सूत्र ने बताया

इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम जारी था, अबतक काफी पैसे भी इंवेस्ट हो गए थे. केंद्र सरकार ने हमें दो एक्सटेंशन दिए, लेकिन यूपी सरकार ने इसमें काफी देरी की. राज्य सरकार हमें जमीन का पट्टा नहीं दे रही है, प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग इसी पर टिकी है.
0

योगी सरकार की सफाई

बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सारी प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, ''मुख्यमंत्री ने आचार्य बालकृष्ण से बात की और उनकी परेशानियों को जाना. कोई आवंटन रद्द नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस मामले को जल्द ही निपटाने को कहा है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×