ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि की नई सौगात, देसी अंदाज में खोला ‘पौष्‍ट‍िक’ रेस्टोरेंट

हालांकि इस होटल का औपचारिक तौर पर उद्घाटन होना बाकी है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगगुरु रामदेव अपने योग और पतंजलि के प्रोडेक्ट के कारण देश-दुनिया में काफी शोहरत बटोर चुके हैं. अपने रिटेल स्टोर से लेकर गारमेंट तक, सबकुछ स्‍वदेशी देने वाले रामदेव अब अपना रेस्‍टोरेंट भी खोल रहे हैं.

पतंजलि ने पंजाब के मोहाली के पास जीरकपुर में पौष्‍ट‍िक नाम से पहला रेस्‍तरां खोला है. इसमें सिर्फ वेजिटेरियन खाना ही परोसा जाएगा. हालांकि इस होटल का औपचारिक तौर पर उद्घाटन होना बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरा देसी अंदाज में है इंटीरियर

पतंजलि का ये रेस्‍तरां इंडियानो होटल में खोला गया है. पतंजलि का कहना है कि इसमें घर जैसा खाना मिलेगा. देसी फील देने के लिए इसका इंटीरियर भी पूरे देसी अंदाज में डिजाइन किया गया है. पूरा फर्नीचर लकड़ी से डिजाइन किया गया है.

खाने के साथ मिलेंगे स्वस्थ रहने के नुस्खे

पतंजलि के इस रेस्‍तरां के मेन्‍यू में खाने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के नुस्खे भी दिए हैं. मेन्‍यू कार्ड पर पतंजलि का लोगो है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के डाटा के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट के डायरेक्टर राजपाल सिंह और जसपाल सिंह सेम्भी हैं. इसका हेड ऑफिस हरिद्वार में बनाया गया है. पूरे रेस्तरां में बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं.

अब देखना यह है कि पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट से धूम मचाने वाले रामदेव अपने इस नए रेस्‍तरां से भी लोगों का दिल जीत पाते हैं या नहीं.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×