ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी SRK की Pathaan

इसी तरह, विश्व स्तर पर सलमान खान की बजरंगी भाईजान फिल्म भी पठान से आगे है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉस एंजेलिस, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान ने रविवार को 12 दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ डॉलर का कलेक्शन किया है। इसी के साथ पठान चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

डेडलाइन रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तक पठान की कमाई 103.6 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के साथ, यह पहली बॉलीवुड की फिल्म है जो चीन में बिना रिलीज हुए 100 मिलियन डॉलर के मील के पत्थर तक पहुंच गई है।

फिल्म ने भारत में कुल 526 करोड़ (64.2 मिलियन डॉलर) और सोमवार तक विदेशी बाजारों से 39.4 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म मूल हिंदी भाषा में विश्व स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है।

डेडलाइन के अनुसार, आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार दोनों बॉलीवुड फिल्में दुनिया भर में पठान से आगे हैं, लेकिन इसमें चीन का कलेक्शन भी शामिल है। फिल्मों को स्थानीय दर्शकों के लिए डब किया गया था।

इसी तरह, विश्व स्तर पर सलमान खान की बजरंगी भाईजान फिल्म भी पठान से आगे है, जिसकी चीन में डब की गई रिलीज है। हालांकि, चीन में फिल्म पठान के लिए रिलीज को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×