ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने की बचपन की दोस्त किंजल से शादी

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी बचपन की दोस्त किंजल के साथ की शादी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. हार्दिक ने अपने बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ सात फेरे लिए हैं. दोनों ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में एक मंदिर में सामान्य तरीके शादी की. विवाह से जुड़ी रस्मों की शुरुआत शनिवार को हार्दिक पटेल के वीरमगाम के झालावाड़ी सोसायटी स्थित आवास पर हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंजल हार्दिक पटेल की बहन मोनिका के साथ पढ़ाई कर चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक मार्च 2016 में जब हार्दिक सूरत जेल में थे, तब किंजल के साथ उनकी सगाई का ऐलान हुआ था.

“25 साल की किंजल पटेल गुजरात के वीरमगाम की रहने वाली हैं, फिलहाल वो अपने परिवार के साथ सूरत में रह रही हैं. किंजल ‘पारीख-पटेल’ समुदाय से हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, और फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.”

किंजल फिलहाल अपने परिवार के साथ सूरत में रहती हैं और गांधीनगर से एलएलबी कर रही है. इस शादी में केवल परिवार से जुड़े खास लोग ही शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस शादी में वर-वधु पक्ष की ओर से लगभग 50 लोग ही मौजूद रहें.

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और किंजल पारिख दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हार्दिक के पिता भरत पटेल ने शादी से पहले बताया था कि दोनों परिवारों ने मिलकर इस शादी पर सहमति जताई थी.

ऐसे आए थे चर्चा में हार्दिक

हार्दिक पटेल को साल 2015 से पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन आज लगभग हर कोई उनके नाम से परिचित है. अगस्त, 2015 में हार्दिक पटेल ने राज्य सरकार से आरक्षण की मांग के लिए अहमदाबाद में पाटीदार समाज की महारैली का आयोजन किया था, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

इस रैली के बाद से हार्दिक की मीडिया और सोशल मीडिया पर खासी चर्चा होने लगी. इस पाटीदार आंदोलन के जरिए हार्दिक ने केंद्र की मोदी सरकार और गुजरात की बीजेपी सरकार को बड़ी चुनौती दी थी.

पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने की मांग के चलते हार्दिक ने कई बड़े आंदोलन किए हैं. कुछ आंदोलनों ने हिंसक रूप भी लिया, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा.

देखें शादी का वीडियो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×