ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:शरद यादव-नीतीश की जंग तेज, कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल

पटना सिटी में 107 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार सरकार का फैसला: स्कूल के दौरान नहीं चलेंगे कोचिंग सेंटर

राज्य सरकार प्रदेश में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसेगी. कोर्स की फीस, छात्र सुविधाएं और शिक्षकों की योग्यता समेत कोचिंग अधिनियम के तमाम प्रवाधानों पर कोचिंग संस्थानों की पड़ताल तो होगी. साथ ही इन संस्थानों का शैक्षणिक समय भी तय होगा. स्कूल संचालन की अवधि में कोचिंग संस्थान कतई नहीं चलेंगे.

राज्य में 20 मई 2010 से बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनिमय) अधिनियम-2010 लागू है. सात साल बाद इस अधिनियम पर राज्य सरकार गंभीर हुई है. शिक्षा मंत्री ने इसी बुधवार को विभाग के शीर्ष अधिकारियों तथा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक में स्पष्ट कहा था कि कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाई जाए. मंत्री के निर्देश के बाद एक्ट को गंभीरता से लागू करने की तैयारी विभाग ने शुरू की है.

सोर्स - हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुर में पौने दो करोड़ का गांजा बरामद

गांजे की तस्करी पर रोक लगाने में भोजपुर पुलिस को शनिवार की रात बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक ट्रैक्टर से 75 किलो गांजा बरामद कीया. पुलिस को यह सफलता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार के नजदीक मिली. बरामद गांजे की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

सोर्स - हिन्दुस्तान

शरद यादव-नीतीश कुमार की जंग तेज, 6 जिलों में करेंगे सभाएं

महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ दोबारा मिलकर बिहार में सरकार गठन के नीतीश कुमार के फैसले से नाराज चल रहे जेडीयू के बागी नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अपने दूसरे चरण की बिहार यात्रा 25 सितंबर से आरंभ करेंगे.

28 सितंबर तक चलने वाली इस जन-संवाद यात्रा के दौरान जेडीयू के बागी नेता शरद यादव बिहार के छह जिलों में सभाएं करेंगे. शरद यादव भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया एवं औरंगाबाद में सभाएं करेंगे.

सोर्स- प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजाब डालकर लड़की की हत्या, बिहार पुलिस में होने वाली थी शामिल

अपराधियों ने जहानाबाद के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पीढ़ो गांव की एक युवती की हत्या तेजाब डालकर कर दी. उसके शव को औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास फेंक दिया.

18 साल की रमता कुमारी पीढ़ो गांव के रघुनाथ साह की बेटी थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि रमता ने बिहार पुलिस में बहाल होने के लिए आवेदन दिया था. कॉल लेटर भी आ चुका था.

सोर्स- हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

107 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार

107 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार अगमकुआं थाना पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे शराब के धंधा का भंडाफोड़ किया.

अगमकुआं थाना पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे शराब के धंधा का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सोर्स- दैनिक जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×