ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश सरकार का तोहफा,सरोज खान के सपोर्ट में शत्रुघ्न 

पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 5 से बढ़कर 7% हुआ महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल पंद्रह एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी हुई है. राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता अब पांच फीसदी से बढ़कर सात फीसदी हो गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता राज्य के कर्मियों को एक अप्रैल से मिलेगा.

इसके साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी को और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने एक विशेष योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सीएम सचिवालय के संवाद भवन में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में ये फैसला हुआ.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC की 56-59वीं परीक्षा के इंटरव्यू की डेट का हुआ ऐलान

बीपीएससी ने 56वीं से 59वीं की लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बीपीएससी ने इंटरव्यू की तारीख का एेलान कर दिया है. इंटरव्यू 22 मई से शुरू होगा जो 12 जुलाई तक चलेगा. इंटरव्यू का पूरा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर है.

इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड इंटरव्यू के डेट से एक हफ्ते पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इंटरव्यू दो सिटींग में होगा. कैंडिडेट को इंटरव्यू लेटर में दिए गए सभी सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी के साथ-साथ दो सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है.

बता दें कि बीपीएससी की 56वीं से 59वीं मेन्स एग्जाम का रिजल्ट 23 फरवरी को ही जारी कर दिया गया था. यह एग्जाम जुलाई 2016 में हुई थी और मुख्‍य परीक्षा में कुल 1933 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं. प्री एग्जाम में 2.27 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 कैंडिडेट को सफल घोषित किया गया.

सोर्स- दैनिक जागरण

मनोरंजन और राजनीति जगत में यौन शोषण आम बात : शत्रुघ्न सिन्हा

कोरियोग्राफर सरोज खान और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी के बाद अब अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा है कि मनोरंजन और राजनीति जगत में कास्टिंग काउच आम बात है.

उन्होंने कहा,

न तो सरोज खान गलत हैं और न ही रेणुका चौधरी. मनोरंजन और राजनीतिक जगत में काम कराने के लिए यौन संबंध बनाने की मांग और पेश की जाती है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत पुरानी और आजमाई हुई तरकीब है.

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं जानता कि राजनीति में कास्टिंग काउच को क्या बोल सकते हैं, शायद 'कास्टिंग-वोट काउच' बोल सकते हैं. नेताओं की युवा और महत्वाकांक्षी पीढ़ी यौन संबंधों की पेशकश करने के लिए जानी जाती है और वरिष्ठ नेताओं का उसे स्वीकार करना भी जगजाहिर है."

उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "मैं ये नहीं बोल रहा कि ये सही है. मैं ऐसे किसी समझौते का कभी हिस्सा नहीं रहा. लेकिन हम अपने आस-पास की सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते. सच बोलने के लिए सरोज जी की निंदा मत कीजिए."

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों से लाखों की लूट

नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार को सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन के बीच अपराधियों ने एस-2 बोगी में जमकर लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. यात्रियों ने बताया कि लुटेरों ने करीब 80 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित यात्रियों ने समस्तीपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

घटना के संबंध में पीड़ित यात्री ने बताया कि देरी से चल रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ही सोनपुर स्टेशन पर रुकी. दस से बारह की संख्या में लुटेरे बोगी में सवार हो गये और मारपीट कर सामान छीनने लगे. यात्रियों ने जब लुटेरों का विरोध किया, तो यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी. इस दौरान ट्रेन में रेलवे पुलिस या कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं आया.

सोर्स- प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश और तेजस्वी भी कर्नाटक चुनाव में मांगेंगे वोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे. नीतीश जहां अपनी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के लिए वोट मांगेंगे, वहीं तेजस्वी कांग्रेस के लिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेंगे.

कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है. अभी तक पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवारों को उतारा है.

पार्टी ने 20 प्रमुख प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कर्नाटक में पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतर रही है.

वहीं, आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कांग्रेस की ओर से प्रचार करने कर्नाटक जाने वाले हैं. कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया है.

सोर्स- IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×