राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन के लिए चुनाव आज, JDU के हरिवंश ने नामांकन दाखिल किया
राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. जनता दल-युनाइटेड के सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को राज्यसभा के उप सभापति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते वक्त हरिवंश सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, पीयूष गोयल, विजय गोयल समेत अकाली दल, शिवसेना और एनडीए के अन्य घटक दल के सदस्य उपस्थित थे.
पहली बार राज्यसभा पहुंचे हरिवंश सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. वह हिंदी दैनिक प्रभात खबर के पूर्व संपादक रह चुके हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव से भी बात की और उनकी पार्टी के समर्थन की मांग की.
बीजेडी ने हालांकि अभी समर्थन पर फैसला नहीं किया है लेकिन टीआरएस पहले ही NDA के खिलाफ वोट करने की बात स्पष्ट कर चुकी है.
बता दें कि हरिवंश का सीधा मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद से होगा. पी.जे. कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत होने के बाद उप सभापति का पद खाली हुआ है.
सोर्स- IANS
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों से रेप के मामले में अब बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इस केस में वर्मा के पति का नाम आने के बाद वो विवादों के केंद्र में हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मंजू वर्मा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की और अपना इस्तीफा पत्र उन्हें सौंप दिया.
इससे पहले केस के मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया था कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा से फोन पर 'राजनीतिक मुद्दों' पर बातचीत हुई थी. मुजफ्फरपुर जिले की एक स्थानीय अदालत में पेशी के दौरान आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जनवरी से जून महीने की कॉल डिटेल्स के बारे में पूछा गया, 17 बार उसकी बात चंद्रशेखर वर्मा से हुई थी.
मंजू वर्मा ने 26 जुलाई को अपने पति की इसमें संलिप्तता से इनकार किया था और उन पर लगाए जा रहे आरोप को आधारहीन बताते हुए कहा था कि आरोप सिद्ध होने पर वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी.
सोर्स- क्विंट हिंदी
शराबबंदी के बाद अब तक सबसे बड़ी शराब की खेप बरामद, 7 गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भागलपुर में अभी तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी गयी है. 405 कार्टन (3600 लीटर) शराब लदे ट्रक कन्टेनर के साथ पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गये शराब तस्करों में चार बेगूसराय के, दो नवगछिया और एक भागलपुर का है.
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम शराब की खेप पकड़ने के लिए लगाई गयी थी. जीरोमाइल के पास कंटेनर और पर सवार पांच लोगों को दौड़ाकर और कंटेर के पीछे चल रहे बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा लिया और बाइक भी जब्त कर ली लेकिन एक और बाइक पर सवार लोग भाग निकला.
सोर्स- हिंदुस्तान
मुजफ्फरपुर केस का मुख्य आरोपी ब्रजेश ने कहा, राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने खुद को निर्दोष बताया है. ब्रजेश ने कहा कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहता था, इस कारण उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.
ठाकुर के इस बयान के बाद राज्य की सियासत गरम हो गई है. कांग्रेस ने हालांकि ठाकुर के बयान को हास्यास्पद बताया है. मुजफ्फरपुर अदालत में पेश होने आए ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में मंजू वर्मा से गहरे रिश्ते से इंकार करते हुए कहा कि उनका समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति से केवल व्यवहारिक संबंध था.
ब्रजेश ठाकुर ने कहा,
यह लगभग तय था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला था. दिल्ली के कई केंद्रीय नेताओं से मेरी बात चल रही थी, यह सब इसलिए भी हो रहा है. बालिका गृह की किसी भी लड़की ने मेरा नाम नहीं लिया है, इसकी जांच कराई जा सकती है.
बालिका गृह मामले में गिरफ्तार ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपियों को पेशी के लिए मुजफ्फरपुर अदालत में लाया गया था.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)