छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में बिहार का जवान शहीद, दो दिन पहले गये थे घर से
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सली हमले में बिहार के सपूत समेत सात जवान शहीद हो गये. शहीद जवानों में एक बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. शहीद जवान का नाम राजेश सिंह है. राजेश सिंह बेगूसरास जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट गांव के रहने वाले थे.
26 साल के राजेश दो दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर गये थे. राजेश के पिता ने बताया कि छुट्टी समाप्त होने पर मात्र दो दिन पहले ही राजेश ड्यूटी ज्वाइन करने दंतेवाड़ा गया था. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय से रविवार शाम को फोन पर पत्नी को राजेश के शहीद होने की खबर दी गई.
शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. राजेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को विमान से लाया जाएगा और राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारे सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के चोल्नर गांव में पुलिस वाहन में आइइडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 3 जवान और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए. वहीं, घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां एक जवान की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना तेज था कि वाहन के परखच्चे तक उड़ गए.
सोर्स- IANS
इलाज कराने मुंबई जाएंगे लालू प्रसाद
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद इलाज के लिए सोमवार को मुंबई रवाना होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह स्पाइस जेट की शाम 7:45 बजे की फ्लाइट एसजे 377 से मुंबई जाएंगे. मुंबई में वह एशियन हार्ट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराएंगे. बता दें कि लालू पहले भी मुंबई के इसी हॉस्पिटल में करा चुके हैं.
यहां इलाज कराने के बाद वह किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरु के ग्लोबल हॉस्पिटल जाएंगे. शनिवार को लालू प्रसाद को सीने में दर्द की शिकायत के पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था. वह करीब एक घंटा तक यहां भर्ती रहे.
11 मई को झारखंड हाईकोर्ट ने इलाज के लिए लालू प्रसाद की जमानत मंजूर की थी. 16 मई को वह जेल से बाहर आये थे.
सोर्स- प्रभात खबर
बहुमत होता तो अविश्वास प्रस्ताव लाते, धरना नहीं देते- सुशील कुमार मोदी
कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बिहार के जारी सियासी बयानबाजी के बीच उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ अखबार में छपने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाये, एनडीए उसका सामना करने को तैयार है.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी को राज्यपाल द्वारा सरकार बनाये जाने पर न्योता देने पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते आरजेडी को अवसर देने की मांग की थी.
इसी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर हमला तेज करते हुए कहा कि बिहार की विपक्षी पार्टियां विधानसभा सत्र के दौरान कई बार वोटिंग कराकर अपनी ताकत का एहसास कर चुकी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि कर्नाटक मामले को लेकर बिहार में आरजेडी बड़ी पार्टी का हवाला देते हुए राजनीति कर रही है और लगातार सुर्खियों में बने रहने के प्रयास में जुटी है.
सुशील कुमार मोदी के बयान पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आरजेडी ने कहा है कि बिहार के राज्यपाल अगर सबसे बड़े दल आरजेडी को सरकार बनाने का मौका देते हैं तो तेजस्वी यादव 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित कर देंगे.
सोर्स- दैनिक जागरण
80 ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता से मुंगेर लाकर अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 80 अवैध अद्धनिर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर में एक बस से उतर रहे चार हथियार तस्करों को पुलिस ने 80 अवैध अद्धनिर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ धर दबोचा . पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे उक्त पिस्टलों को सस्ते दर पर कोलकाता से लाकर मुंगेर में उसकी फिनिशिंग करने के बाद उसे अधिक दाम पर बेच दिया करते थे.
सोर्स- भाषा
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
भोजपुर जिले के 25 हजार रुपये के इनामी अभिषेक सिंह को पटना पुलिस ने नौबतपुर के बेला गांव में हुए मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. अभिषेक अपने गैंग के साथी विकास के घर नौबतपुर के बेला गांव में आया हुआ था. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने नौबतपुर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
इस दौरान विकास और अभिषेक की पुलिस से भिड़ंत हुई. अपराधियों ने गोलियों चलाना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायीं. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर विकास भागने में सफल रहा लेकिन अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अभिषेक के कब्जे से एक नाइन एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, छह कारतूस व साथ ही दो बाइक भी बरामद किया गया है.
सोर्स- प्रभात खबर
ये भी पढ़ें-
Qलखनऊः भव्य होगा प्रयाग कुंभ, 28 मई से बरेली में सेना भर्ती रैली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)