ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः LJP का BJP को अल्टीमेटम, कुशवाहा UPA में हो सकते हैं शामिल

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को UPA में हो सकते हैं शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) गुरुवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) में शामिल हो सकती है. RLSP ने हाल ही में BJP से गठबंधन तोड़ लिया था. RLSP के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी और UPA के घटक दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है और UPA में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं.

RJD नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधि घोषणा के दौरान मौजूद रह सकते हैं. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कुशवाहा के BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने के बाद उनसे मुलाकात की थी. UPA का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में NDA के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा. BJP के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की LJP एनडीए के अन्य घटक दल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में CBI ने दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के सिलसिले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. ठाकुर सेवा संकल्प एवं विकास समिति नामक एनजीओ चलाता है जो इस आश्रयगृह का प्रबंधन संभालता था.

जांच एजेंसी ने विशेष अदालत में ठाकुर, उसके कर्मचारियों, उसकी साथी साईस्ता परवीन सरकारी अधिकारी रेखा रानी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया और उसने आरोपियों पर सख्त बाल यौन अपराध संरक्षण कानून लगाया. आरोपपत्र में नियमों के उल्लंघन, लड़कियों के खिलाफ घृणतम अपराधों में सहयोग पहुंचाने, आपराधिक साजिश और अन्य आरोपों का उल्लेख है.

0

LJP ने दिखाए तेवर, बिहार में 31 दिसंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की मांग

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सात सीटों की मांग पर अड़ी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने बुधवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में NDA के बीच सीट बंटवारे को आगामी 31 दिसंबर तक अंतिम रूप दिए जाने की मांग की. LJP संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था 'TDP और RLSP के NDA गठबंधन से जाने के बाद NDA गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर किया जाए.'

उन्होंने कहा था 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई लेकिन अब तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.' LJP के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग के ट्वीट को सही और पार्टी की भावना के अनुकूल बताते हुए कहा कि NDA में सीट बंटवारे में काफी विलंब हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि NDA में सबसे बड़ी पार्टी इसका नेतृत्व कर रही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सभी दलों को साथ बिठाकर सीटों का बंटवारा करना चाहिए था पर ऐसा उन्होंने नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटनाः फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार

पटना शहर के चौक थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को तख्तश्री हरिमंदिर जी गुरूद्वारा के पास से गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम तेजिंदर सिंह है जो कि पटियाला का निवासी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने सीबीआई का एक फर्जी पहचान पत्र और पिस्तौल बरामद किया है.

मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह पटना के मालसालमी क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम करता है और उससे शादी करने की नीयत से पटना आया था. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका के घरवालों को शादी के लिए राजी करने के लिए स्वयं को सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश करने की योजना बनायी थी. तेजिंदर ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त पिस्तौल जिसने रूद्रपुर से 55 हजार रूपये में अवैध तरीके से खरीदी थी, अपने को सीबीआई अधिकारी साबित करने और अपनी सुरक्षा के लिए रखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी से जुड़े दो मामलों पर आज होगी कोर्ट में सुनवाई

तेजस्वी यादव के लिए गुरुवार का दिन अहम है. तेजस्वी के खिलाफ दो मामलों में सुनवाई होनी है. पहला मामला दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का है तो दूसरा मामला पटना हाईकोर्ट का. दोनों ही मामलों पर सबकी नजरें लगी हुई हैं.

पहला मामला रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़ा है. इश मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ कोर्ट में मौजूद रहेंगे. राबड़ी देवी कोर्ट में पेशी के लिए बुधवार को दोपहर बाद पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं.

तेजस्वी यादव से जुड़े बंगला खाली कराने के मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में होगी. मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही और न्यायाधीश अंजना मिश्रा की खंडपीठ में तेजस्वी यादव द्वारा दायर अपील बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. लेकिन, तेजस्वी के वकील की ओर से टाइम मांग लिया गया. कोर्ट ने मांग स्वीकार करते हुए इसकी अगली तारीख 20 दिसंबर तय की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×