ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना राजधानी में डकैती: नीतीश के बिहार की ये कैसी तस्वीर?

लगातार बिहार में लूटी जा रही है ट्रेन लेकिन फिर भी नहीं जागती रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई दिल्ली से पटना जा रही देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में लूटपाट और यात्रियों के साथ मारपीट की वारदात ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. बिहार के बक्सर स्टेशन के पास गहमर हॉल्ट पर दर्जन भर डकैत ट्रेन की टू टीयर बॉगी ए4, थ्री टियर बॉगी बी-1 और बी-2 में जमकर लूटपाट की और यात्रियों को पीटा भी. तीन यात्रियों के घायल होने की खबर है.

घटना रविवार सुबह करीब 3:15 बजे की है. पटना जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेन में चल रहे स्क्वॉड टीम के 6 जवानों को सस्पेंड भी कर दिया है.

वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घटना के तकरीबन 5 घंटे बाद ट्वीट करते हुए बिहार में नीतीश सरकार से भी कार्रवाई और जांच में सहयोग की अपील की है. ट्विटर पर सुरेश प्रभु ने लिखा,

डीजी आरपीएफ को निर्देश दिए जा चुके हैं कि डीपी पुलिस, बिहार के साथ मिलकर डकैतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ये मुद्दा काफी गंभीर है. रेल बोर्ड के चेयरमैन को बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी के साथ मिलकर एक्शन लेने को कहा गया है.

गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन है. सफर के दौरान इस ट्रेन में सुरक्षा की भी व्यवस्था रहती है. ऐसे में डकैती की वारदात हैरान कर देने वाली है.

यात्रियों ने निकाला सुरक्षाकर्मियों पर गुस्सा

डकैतों के शिकार बने यात्रियों का गुस्सा पटना आकर आरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों पर फूटा. रेलवे और राज्य प्रशासन की लापरवाही को कोसते हुए यात्रियों ने पटना स्टेशन पर अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई.

लगातार बिहार में लूटी जा रही है ट्रेन लेकिन फिर भी नहीं जागती रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे और राज्य प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठाते हैं लुटेरे

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब बिहार में किसी ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने आया हो.

स्नैपशॉट

हालिया लूट के मामले:

  • 25 फरवरी 2017- झारखंड के जसीडीह और बिहार के झाझा स्टेशन के बीच कोलकाता पटना एक्सप्रेस में डकैती
  • 7 दिसंबर 2016- बिहार के जमुई स्टेशन पर हावड़ा- अमृतसर ट्रेन में डकैती
  • 5 जनवरी 2015- टाटा छपरा एक्सप्रेस में डकैती, बिहार के जमुई जिले के पास की घटना
  • 17 अगस्त 2014- पटना हटिया मौर्या एक्सप्रेस में बिहार के मोकामा स्टेशन के पास लूटपाट हुई
  • 8 अगस्त 2014- गोरखपुर एक्सप्रेस में लूटपाट, बिहार के जमुई जिले के पास घटना को दिया गया अंजाम
  • 21 अगस्त 2010- बिहार के लखीसराय स्टेशन पर आसनसोल गोमोह पैसेंजर में डैकती
  • 5 अगस्त 2010- बिहार के जमुई में लाल किला एक्सप्रेस में डकैती

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×