ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: Paytm स्टाफ के संपर्क में आए 91 लोगों की  होगी जांच

संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से Paytm के एक कर्मचारी के संक्रमित होने की खबर आई थी, जिसके बाद उसके संपर्क में आए पांच लोगों को जांच के लिए अलग रखा गया है. अब उनकी जांच की जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि मरीज करीब 91 लोगों के संपर्क में आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm के ये पांचों कर्मचारी पश्चिमी दिल्ली में रहते हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4 फरवरी को कर्मचारी के संक्रमित होने का पता चला था और वह गुड़गांव में 91 लोगों के संपर्क में आया.

कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने नोएडा में स्थित अपने पांच और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक ऑफिस को दो दिनों के लिए बंद रखने का ऐलान किया है.

संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी नोएडा में उनके समकक्षों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि वह कितने लोगों के संपर्क में आए थे.

अधिकारी ने कहा, 'मरीज उत्तम नगर का रहने वाला है. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमने उसके संपर्क में आए पांच अन्य लोगों की भी जांच की गई है. उन्हें उनके घर में ही अलग कर दिया गया है.'

अधिकारी ने कहा, 'हम गुड़गांव के अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं. उन्होंने 91 लोगों की सूची दी है जो मरीज के संपर्क में आए थे. हम नोएडा और कनॉट प्लेस और दो अन्य स्थानों के अधिकारियों के साथ भी कोऑर्डिनेशन कर रहे है, जहां वह लोगों के संपर्क में आए थे.'

बता दें कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के 31 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद देश में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. हालांकि, सरकार का कहना है कि वह स्थिति पर निगरानी रख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×