ADVERTISEMENTREMOVE AD

"1,000 अकाउंट, 1 PAN से लिंक"- पेटीएम पेमेंट्स बैंक कैसे RBI की रडार पर आया?

Paytm Payments Bank: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​ने बताया कि अगर अवैध गतिविधि का कोई सबूत मिला तो ED पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 जनवरी को एक अधिसूचना जारी कर पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सेवाओं पर रोक लगा दी थी. मामले से संबंधित लोगों ने कहा कि उचित पहचान के बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बनाए गए सैकड़ों अकाउंट्स भी एक वजह बनीं, जिसको लेकर RBI ने कड़े प्रतिबंध लगाए. बिना KYC वाले इन खातों ने प्लेटफॉर्म पर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया, जिससे संभावित मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका पैदा हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच में उजागर हुई खामियां

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पाया गया कि 1,000 से अधिक यूजर्स ने एक ही स्थायी अकाउंट नंबर (पैन) को अपने खातों से जोड़ा हुआ है. आरबीआई और लेखा परीक्षकों दोनों द्वारा आयोजित सत्यापन प्रक्रियाओं के दौरान बैंक द्वारा प्रस्तुत अनुपालन गलत पाया गया.

RBI ने चिंता जताई कि कुछ खातों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है. ईडी को सूचित करने के साथ-साथ, आरबीआई ने मामले को लेकर गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी सूचित किया.

अवैध गतिविधि का मिला सबूत तो ED करेगी जांच

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​ने रॉयटर्स को बताया कि अगर अवैध गतिविधि का कोई सबूत मिला तो ED पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगी.

समूह और संबद्ध पक्षों के भीतर प्रमुख लेनदेन का खुलासा न करने की भी खबरें थीं, जिससे नियामक चिंताएं और बढ़ गईं. केंद्रीय बैंक की जांच से शासन मानकों में खामियां भी उजागर हुईं, खासकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक और इसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बीच संबंध में.

यूजर्स की जमा राशि तुरंत प्रभावित नहीं होगी:

पेटीएम के मूल ऐप के माध्यम से किए गए लेनदेन ने डेटा गोपनीयता संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया, जिसके कारण आरबीआई को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लेनदेन रोकने का निर्णय लेना पड़ा.

हालांकि सेविंग अकाउंट्स, वॉलेट, FASTags और NCMC अकाउंट्स में यूजर्स की जमा राशि तुरंत प्रभावित नहीं होगी. कंपनी को 29 फरवरी तक अपने परिचालन के लिए थर्ड पार्टि के बैंकों पर निर्भर रहना होगा.

0

स्टॉक में 36% की गिरावट आई

आरबीआई के नोटिस के बाद, पेटीएम के स्टॉक में भारी गिरावट आई, दो दिनों में 36% की गिरावट आई और इसके मार्केट वैल्यू से 2 बिलियन डॉलर कम हो गए.

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान नियामक कार्रवाइयों को "स्पीड बम्प" के रूप में खारिज कर दिया. जिसका उद्देश्य मौजूदा अशांति के बीच हितधारकों को आश्वस्त करना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×