नोटबंदी के बाद और तेजी से उभर पेटीएम अब पेमेंट बैंक बनने वाला है. यह मोबाइल वॉलेट 15 के बाद खुद ही पेमेंट बैंक में बदल जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा जैसा है वह उसी रूप में पेमेंट बैंक में ट्रांसफर जाएगा.
हालांकि पेटीएम उसी प्रकार से काम करता रहेगा जैसा अभी तक आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
जानिए इस पेमेंट बैंक से जुड़ी कुछ खास बातें.
- ग्राहकों को जमा राशि पर ब्याज मिलेगा.
- चेक बुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधा भी दी जाएगी.
- अगर 6 महीने से वॉलेट इस्तेमाल नहीं किया तो आपकी सहमती की होगी जरूरत.
- इसके लिए पेमेंट बैंक में बदलवाने के लिए care@paytm.com पर दें जानकारी.
- RBI पहले ही दे चुका है पेमेंट बैंक बनाने की मंजूरी.
- अभी पेटीएम वॉलेट को वन97 कम्युनिकेशन्स चला रही है, लेकिन ट्रांसफर के बाद इसका संचालन पेमेंट बैंक करेगा.
- पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) में 51% विजय शेखर की और 49% वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड की ऑनरशिप है.
पेटीएम वॉलेट रहेगा जारी
सोशल मीडिया पर ये खबर फैल रही थी कि 15 जनवरी के बाद पेटीएम वॉलेट बंद हो जाएगा, लेकिन कंपनी के सीईओ ने विजय शेखर ने इन अफवाहों पर रोक लगा दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपका पेटीएम 15 जनवरी के बाद भी चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें
Paytm को मिली RBI की सौगात, पेमेंट बैंक बनाने की मिली मंजूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)