ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में अब बिजली का बिल देना होगा ऐसे आसान

लखनऊ में यह सुविधा गोमतीनगर, इंदिरानगर सहित ग्रामीण इलाकों में अगले महीने से शुरू की जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए घर बैठे बिल लेने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए जल्द ही पेटीएम कंपनी, बिलिंग एजेंसी और मध्यांचल विद्युत निगम के बीच समझौता होगा. फिलहाल, इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ स्थानों पर शुरू किया जाएगा. बाद में इसे बड़ा रूप दिया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक संजय गोयल ने बताया, “अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल जमा करने के लिए बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब उपभोक्ता घर बैठे ही मीटर रीडर के पेटीएम पर नगद बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ता को तुरंत रसीद भी मिल जाएगी’’
संजय गोयल, प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 

अगले महीने से शुरू होगी ये सुविधा

“उपभोक्ता चाहे तो मीटर रीडर के पेटीएम पर नगद बिल जमा कर सकता है. इसके लिए मीटर रीडर को अतिरिक्त पारिश्रमिक मिलेगा. पर उपभोक्ता से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा. बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा. लखनऊ में यह सुविधा गोमतीनगर, इंदिरानगर सहित ग्रामीण इलाकों में अगले महीने से शुरू की जाएगी.”
संजय गोयल, प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 

गोयल ने बताया, "रीडरों के लिए एक परिचय पत्र भी जारी किया जाएगा. वे लोग एक्सेक्यूटिव इंजीनियर और एसडीओ को जानकारी और सूचना भी देंगे. एजेंसी के मीटर रीडर पेटीएम कंपनी की ओर से ई-वालेट बनाकर रकम (10-12 हजार रुपये तक) क्रेडिट करेंगे. इसकी गरंटी बिलिंग कंपनी को लेनी पड़ेगी. मीटर रीडर उपभोक्ता से जितना कैश लेकर बिल जमा करेगा, उतना पैसा उसके खाते से कट जाएगा."

(इनपुट -आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×