फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाले पाकिस्तान ने अब बीसीसीआई (क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया) को द्विपक्षीय सीरीज खेलने की चुनौती दी है. पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के प्रमुख शहरयार खान ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में डर लगता है.
शहरयार खान ने कहा कि बीसीसीआई कहता है कि हम पाकिस्तान के साथ आईसीसी मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन दूसरे मुकाबलों में पाकिस्तान को टक्कर देने की हिम्मत भारत के पास नहीं है.
इस सम्मान कार्यक्रम में शहरयार ने कहा, ‘अपनी जीत के बाद हम भारत को पाकिस्तान में आकर हमारे साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की चुनौती देते हैं.’ शहरयार ने भारत के बारे में कहा, ‘वे हमारे साथ नहीं खेलते, वे हमारी टीम से डरे हुए हैं. वे कहते हैं कि हम आपके साथ सिर्फ आईसीसी के मैच ही खेलेंगे.’
बीते दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था. इस शानदार जीत के बाद ही पीसीबी के चेयरमैन शहरयार का यह बयान आया है. दरअसल, भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट मुकाबलों के आयोजन से पीसीबी को अच्छी खासी कमाई होती है, लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी के चलते लंबे समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2007 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. यह एक टेस्ट सीरीज थी, जो भारत में खेली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)