जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में 140 दिन बाद 20 दिसंबर को जुमे की नमाज अदायगी की गई. श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद को बीते बुधवार, 18 दिसंबर को खोला गया था. इस मस्जिद को अगस्त में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद से ही बंद कर दिया गया था.
श्रीनगर की जामिया मस्जिद सबसे बड़ी मस्जिद है जो नौहट्टा इलाके में स्थित है. इस मस्जिद में करीब 30 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.
जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. हालांकि, कुछ ही हफ्तों में सुरक्षा बलों को हटा लिया गया, लेकिन वहां के लोगों ने सुरक्षा बलों की तैनाती देखते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने से इनकार कर दिया था.
20 हफ्तों के बाद अदा की गई जुमे की नमाज
अगस्त में जुमे के नमाज अदायगी के बाद पहली बार 20 हफ्तों के बाद 20 दिसंबर को फिर से जुमे की नमाज की अदा की गई. जुमे की नमाज अदा नहीं करने का यह सबसे लंबा वक्त था. 18 दिसंबर को मस्जिद खुलने के साथ ही 70 नमाजियों ने यहां नमाज अदा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)