शाहीनबाग में आंदोलन कर रहे लोगों को रास्ते पर से हटाने की मांग लेकर रविवार को इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए. लोगों की मांग है कि सारे प्रदर्शनकारियों की वजह से उन्हें सड़क की तरफ से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम सुबह शाहीनबाग पहुंचीं. पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को रोका.
शनिवार को शाहीन बाग में एक शख्स ने गोलियां चलाई थीं. इस शख्स ने प्रदर्शन वाली जगह से कुछ ही दूरी पर हवा में फायरिंग शुरू कर दीं. लेकिन इससे पहले कि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देता, पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस शख्स का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है.
कपिल गुर्जर नाम का ये शख्स शाम करीब 4 बजे शाहीन बाग इलाके में पहुंचा और इसके कुछ ही देर बाद उसने पिस्तौल से गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है. इसने अपनी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की. कपिल के चाचा फतेह सिंह ने बताया कि वो रास्ता बंद होने से परेशान था.
सामान्य दिनों में बदरपुर डेयरी पहुंचने में दो घंटे लगता है. उसे 10 किलोमीटर सफर करना पड़ता था. लेकिन प्रदर्शन के चलते उसे 35 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और वह एक बजे रात को घर पहुंचता था.’ वह इससे आजिज आ गया था, लेकिन इतना भी नहीं कि वह कुछ ऐसा कर जाता.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीनबाग मुख्य मुद्दा बना हुआ है. दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ कई हफ्तों से महिलाएं सर्द रातों में भी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है. फिलहाल एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी सरकार का एक भी नुमाइंदा इनसे बात तक करने नहीं गया.
ये भी पढ़ें- BJP नेता शाहीन बाग को बता रहे ‘कांटा’, ताकि वोट के ‘फूल’ खिलें?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)