ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानसिक रोगियों ने मेनका गांधी को टंबलर पर दिया सधा जवाब

मेनका गांधी ने कहा कि मानसिक रोग से पीड़ित लोग काम नहीं कर सकते. काफी लोग उनसे असहमति जता रहे हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर कोई व्यक्ति सीजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, तो उसे नौकरी कैसे दी जा सकती है?

मेनका गांधी, केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास

डिसेबिलिटी बिल की जांच करने वाली मंत्रिमंडल स्तर की कमेटी की सदस्य और महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बिल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह विधेयक मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति होने के मानकों की सही व्याख्या नहीं करता.

कुछ साल पहले की बात होती, तो शायद मेनका गांधी की इस टिप्पणी पर किसी का ध्यान नहीं जाता. पर अब वक्त बदल चुका है. मानसिक रोगियों और उनके साथ काम करने व रहने वाले व्यक्तियों ने मेनका गांधी की इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है.

मेनका गांधी की इस अज्ञानता के विरोध में एक टंबलर पेज बनाया गया है, जिस पर अलग-अलग लोगों के संदेशों की बाढ़ आ गई है. लोगों को बस यही कहना है कि हम काम कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पेज पर लगातार बड़ी संख्या में पोस्ट्स आ रही हैं. अधिक से अधिक लोग #WeCanWork केंपेन से जुड़ रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि मंत्री जी को यह सब सुनाई दे रहा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×