दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश की गई है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये और डीजल की कीमतों में 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है. यानी अब पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा.
बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल की ये नई कीमतें दिवाली यानी 4 नवंबर शुरू होते ही लागू हो जाएंगीं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि, सरकार ने डीजल की कीमतों पर 10 रुपये की राहत किसानों को देखते हुए दी है. आने वाली रबी की फसल के लिए किसानों को इससे राहत मिलेगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम करने की अपील की गई है.
सरकार ने दिया क्रूड ऑयल का तर्क
सरकार की तरफ से तेल की बढ़ी हुई कीमतों पर ये तर्क दिया गया है कि पिछले कुछ महीनों से क्रूड ऑयल में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसके दबाव के चलते पिछले कुछ हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. सरकार ने कहा है कि हमने पूरी कोशिश की है कि देश में एनर्जी और पेट्रोल-डीजल हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)