ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol Diesel Price: केंद्र ने पेट्रोल पर ₹8-डीजल पर ₹6 Excise Duty घटाई

Petrol की कीमत में ₹9.5 प्रति लीटर और Diesel की कीमत में ₹7 की कमी आएगी- वित्त मंत्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol) पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty)₹8 प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) पर ₹6 घटा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि "इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये की कमी आएगी". सरकार का कहना है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती से उसे ₹1 लाख करोड़ का नुकसान होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों से इसी तरह की कटौती करने और आम आदमी को लाभ देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि

"मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करना चाहती हूं कि वे इसी तरह की कटौती को लागू करें और आम आदमी को राहत दें, खासकर वे राज्यों जिन्होंने पिछले राउंड (नवंबर 2021) में कटौती नहीं की थी."

बता दें, पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले 44 दिन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. अब तक दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105.41 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.

इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देगी.

प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी घटाई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है. स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा. कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करन के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×