ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल के दाम फिर बढ़े,दिल्ली में 97.50, मुंबई में 103.63₹/लीटर

एक मई से लेकर अबतक पेट्रोल-डीजल के दामों में 28 बार बढ़ोतरी हुई. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है. आज एक बार फिर तेल के दाम में इजाफा देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 97 रुपये 50 पैले प्रति लीटर है. वहीं डीजल (Diesel) की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर.

इससे पहले सोमवार को दाम नहीं बढ़ा था, लेकिन एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई शहरों में 100 के पार

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहले ही पहुंच चुकी है. वहीं पटना और चेन्नई में 100 के आंकड़े के एकजम करीब है.

आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.65 रु. प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.83 रु. प्रति लीटर है.

एक मई से 22 जून के बीच 28 बार बढ़े दाम

1 मई से लेकर अबतक पेट्रोल-डीजल के दामों में 28 बार बढ़ोतरी हुई और 25 बार कोई बदलाव नहीं हुए. 28 बार हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 7.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह, राजधानी में डीजल में 7.45 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×