कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट झेल रहे लोगों की जेब पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें से दोहरी मार पड़ रही है. 2 जुलाई को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 105.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, वहीं डीजल 96.84 रुपये लीटर बिक रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 जुलाई को पेट्रोल की खुदरा कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.16 रुपये हो गई, जबकि डीजल की कीमतों में पिछले दिनों की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर थी.
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में भी तेल कीमतें आसमान छूने को हैं.
नई बढ़ोत्तरी के साथ चेन्नई में पेट्रोल की कीमत शतक मारने वाले मेट्रो शहरों की सूची में भी ला दिया है. शहर में अब पेट्रोल की कीमत 100.13 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में भी शतक मारने के बेहद करीब है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)