पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में लगातार 11वें दिन पेट्रोल की कीमत और लगातार 10वें दिन डीजल की कीमत में इजाफा हुआ. राजधानी दिल्ली में डीजल 80 रुपए के पार पहुंच गया है, वहीं पेट्रोल 90 के करीब. दिल्ली में आज डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है और पेट्रोल 89.88 रुपए प्रति लीटर.
तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल का भाव दिल्ली में 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है. वहीं, डीजल के दाम में 32 पैसे का इजाफा किया है.
इस बढ़त के बाद मुंबई में आज पेट्रोल 96.32 रुपये और डीजल 87.32 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 91.98 रुपये और डीजल 85.31 रुपये लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 88.39 रुपये और डीजल 80.70 रुपये लीटर है.
18 दिनों में साढ़े तीन रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
दिल्ली में फरवरी के महीने में अबतक पेट्रोल 3.58 रुपये लीटर महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दाम में 3.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इस महीने 18 दिनों में से 6 दिनों को छोड़कर 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.
भोपाल में 100 के पार पेट्रोल
राजस्थान के कुछ इलाके और भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 100.79 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, राजस्थान के कुछ जिलों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये को पार है.
बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. आप तक जो पेट्रोल और डीजल पहुंचता है उसके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी प्रोडक्शन कॉस्ट जुड़ता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)